MP Election 2023: MP Nakul Nath Predicts Date Of Administering Oath For Kamal Nath

कर्मचारी मोर्चा को संबोधित करते हुए नकुल नाथ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुल नाथ ज्योतिष बन गए हैं। पहले उन्होंने अपनी संसदीय सीट की तीन विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषित की। बाद में जब कांग्रेस की लिस्ट आई तो यही नाम उसमें शामिल रहे। अब नकुल नाथ बोले हैं कि सात दिसंबर को कमलनाथ फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ आउटसोर्स मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस के वचन पत्र में आउटसोर्स, अस्थायी एवं संविदा तथा अनुकम्पा नियुक्तियों सहित सभी विभागों के निष्कासित कर्मचारियों की मांगों का निराकरण पहली कैबिनेट बैठक में करने का वादा किया गया है। नकुल नाथ ने कार्यक्रम में कहा कि हमने आपकी मांगों को अपने वचन पत्र में शामिल कर लिया है। तीन दिसंबर को विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे। इसके बाद सात दिसंबर को कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में जरूर आइएगा।

कर्मचारी मोर्चा के कार्यक्रम में नकुलनाथ ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार बनते ही उनकी मांगों का सबसे पहले निराकरण कराया जाएगा। वह खुद उन लोगों की बात रखेंगे। अभी सभी लोग कमलनाथजी को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए काम करें। उन्होंने सात दिसंबर को कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण भी कर्मचारियों को दे दिया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *