साल 2008 में आरएसएस के इंदौर विभाग प्रचारक और मप्र के बौद्धिक प्रमुख रह चुके अभय जैन पर कैलाश विजयवर्गीय समर्थकों ने हमला किया था। हिन्दुत्व के मुद्दे पर हुए इस टकराव में संघ के प्रचारक मनीष काले के साथ भी मारपीट की गई थी। कैलाश विजयवर्गीय के घर के सामने ये सभी प्रचारक आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्क प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे तभी उन पर हमला कर दिया गया था। MP Election 2023 में इंदौर की विधानसभा एक से अभय जैन जनहित पार्टी से और कैलाश विजयवर्गीय भाजपा से आमने सामने हैं। 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया था आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमला

अभय जैन ने बताया कि साल 2008 में इंदौर के खजराना क्षेत्र में दंगे हुए थे। उन दंगों में निर्दोष हिन्दुओं पर एफआईआर दर्ज की गई थी जिसका वे विरोध कर रहे थे। वे सभी लंबे समय तक मौन रैली निकालते रहे और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते रहे लेकिन कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही थी। उस समय कैलाश विजयवर्गीय प्रभारी मंत्री थे और निर्दोष हिन्दुओं पर केस दर्ज किए थे। इस वजह से वे सब कैलाश विजयवर्गीय के घर के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने पहुंचे थे। जब वे अटल द्वार के सामने पहुंचे ही थे कि सैंकड़ों की संख्या में कैलाश विजयवर्गीय समर्थक आकर उन्हें मारने लगे। उस वक्त पुलिस प्रशासन भी मूक दर्शक बना रहा और भाजपाईयों के द्वारा संघ के प्रचारकों और कार्यकर्ताओं की पिटाई होती रही। इसके बाद संघ के कार्यकर्ताओं को ही जेल भेज दिया गया। अभय जैन ने कहा कि उस घटना के फोटो, वीडियो आज भी उनके पास उपलब्ध हैं। 

हिन्दुत्व की कसौटी पर लड़ेंगे चुनाव

अभय जैन ने कहा कि उनकी पार्टी हिन्दुत्व की कसौटी पर चुनाव लड़ेगी और राजनीति के लिए कभी भी हिन्दुत्व से समझौता नहीं करेगी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसमें प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार, हिन्दुत्व, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दे भी शामिल हैं। 



क्षेत्र में किताब बांटकर दे रहे हिन्दुओं पर हुए हमले की जानकारी

जनहित पार्टी ने जो पर्चे बंटवाए हैं उनमें भी संघ प्रचारकों और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की घटना का जिक्र है। इसके अलावा किताब में बताया गया है कि आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के बाद किस तरह से उन्होंने आरएसएस को छोड़कर भारत हितरक्षा अभियान का गठन किया और देश में कई सकारात्मक बदलाव लाए। इसके बाद राजनीतिक क्षेत्र में बदलावों के लिए जनहित पार्टी का गठन किया गया।

तीनों प्रचारक मैदान में

आरएसएस में प्रचारक रह चुके अभय जैन, मनीष काले और विशाल बिंदल इस बार विधानसभा चुनाव में जनहित पार्टी के बैनर तले चुनौती दे रहे हैं। इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट अभय जैन, भोपाल की गोविंदपुरा सीट से विशाल बिंदल और ग्वालियर से मनीष काले चुनावी मैदान में हैं। मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर यह तीनों पूर्व प्रचारक मैदान में हैं।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *