
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र में देर रात एक मकान में अचानक से धमाका हुआ और घर में आग लग गई। हादसे में एक महिला आग में झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका रसोई गैस सिलेंडर की आग से पास में रखी आतिशबाजी के फटने से हुआ। हादसे में मकान की छत भी उड़ गई। इसके बाद देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के शंकर कॉलोनी में विनोद जैन द्वारा मकान किराए पर लिया रखा है जब उनकी पत्नी खाना बनाने के लिए किचन में गई तो जैसे ही उन्होंने सिलेंडर चालू कर गैस चूल्हे में आग लगाई। वैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली और किचन के पास ही रखी आतिशबाजी तक आग पहुंच गई जिससे जोरदार धमाका हो गया।
इस आग से घर में रखी आतिशबाजी में तेज विस्फोट होने लगे, जिसके चलते छत उड़ गई। खुशकिस्मती यह रही कि इस विस्फोट में मलबे में कोई दवा नहीं अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। विस्फोट के साथ हुए धमाके से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए और तत्काल मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां हादसे में घायल हुई महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फायर ब्रिगेड अमले ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया और आग पर काबू पा लिया। घर में आतिशबाजी कैसे रखी थी पुलिस इसको लेकर पूछताछ कर रही है।