Inspector threatened to make objectionable video viral

फोन पर धमकी। (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


गोरखपुर के शाहपुर इलाके में रहने वाले रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी से जालसाज ने 74 हजार रुपये ठग लिए। जालसाज ने खुद को इंस्पेक्टर बताया और बुजुर्ग का आपत्तिजनक वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर रविवार को शाहपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के जंगल हकीम नंबर दो स्थित मोहनापुर निवासी दिनेश कुमार पूर्वोत्तर रेलवे से प्रधान लिपिक पद से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर को एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया।

रिसीव करते ही उधर से एक शख्स ने अपने को द्वारिका दिल्ली थाने का इंस्पेक्टर विक्रम गोस्वामी बताया और बोला कि आपका आपत्तिजनक वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल होने जा रहा है। उसे डिलीट कराने के लिए यू-ट्यूब मैनेजर अमित कुमार से मोबाइल फोन पर बात कर लीजिए।

इसे भी पढ़ें: दिवाली और छठ पर चलेंगी 200 अतिरिक्त बसें, दूर होंगी मुश्किलें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *