
AAP प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के भोपाल में AAP की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दिए गए नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। रानी अग्रवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन से मोदी सरकार बुरी तरह घबराई हुई है।
रानी अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने की सुपारी दोनों एजेंसियों (ED और CBI) को दे दी है। बिना सबूत और साक्ष्यों के किसी को भी जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और जनता ही इनकी तानाशाही का अंत जल्द ही करने वाली है।