
सम्मानित स्केटिंग खिलाड़ी
– फोटो : स्वयं
विस्तार
स्केटिंग में एशिया रिकॉर्ड बनाने वाले बच्चों का अलीगढ़ के ओजोन सिटी में सम्मान किया गया। विगत 15 अगस्त को अलीगढ़ के बच्चों ने स्केटिंग कोच श्रेष्ठा गौड के मार्गदर्शन में एशिया पेसिफिक रिकॉर्ड, नेशनल रिकॉर्ड व एक्सट्रीम बुक रिकॉर्ड बनाए।
ओजोन सिटी के सीएमडी प्रवीण मंगला व निदेशक सागर मंगला ने स्केटिंग में रिकॉर्ड बनाने वाले बच्चों को सम्मानित किया। सीएमडी प्रवीन मंगला ने कहा कि ओजोन सोसाइटी में स्केटिंग रिंग बनाया है ताकि यहां की स्केटिंग प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलीगढ़ का नाम रोशन कर पाए। राष्ट्रीय स्तर पर डेढ़ सौ गोल्ड मेडल, कई सिल्वर और ब्रॉन्ज पाने वाली पूर्व स्केटिंग चैंपियन श्रेष्ठा गौड बच्चों को प्रशिक्षण दे रही हैं।
इन बच्चों का हुआ सम्मान
सात्विक सिंह, आराध्या सिंह, हार्दिक गोस्वामी, सृष्टि शाक्य, कनिष्क गुप्ता, ज्ञान ऋषि ,माधव पाठक, सेवयासिंह ,कुलश्रेष्ठ, चित्रांशी शर्मा, यशराज सिंह, तेजस कुमार, अपर्णा कश्यप , युवराज सिंह, निखिल कुमार, तनिष्क शर्मा, प्रतीक्षा यादव, उत्कर्ष, अलीगढ़ की सीबीएसई गोल्ड मेडलिस्ट नवलेश कुमारी, इंटरनेशनल स्केटर आदित्य भारद्वाज, अद्विक गर्ग, ललित तोमर, शोभित शर्मा, प्रत्यक्ष जादौन, नव्या सिंह,श्रेया सिंह, शब्द गौड