
पकड़े गए तीन आरोपी और बरामद माल व बाइक
– फोटो : पुलिस
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के गांधीपार्क क्षेत्र में छर्रा अड्डा पुल पर शराब ठेके के सेल्समैन से हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन अपराधी पुलिस ने दबोच लिए। इन्होंने अपने एक अन्य फरार साथी संग ठेके पर शराब पीने जाते समय ही इस लूट की योजना बनाई। इससे पहले अन्य वारदातों में भी शामिल रहे हैं। अब उनके फरार साथी की तलाश जारी है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 26 अक्तूबर को नौरंगाबाद का राजपाल सासनीगेट के पास के शराब ठेके को बंद कर बेटे के साथ घर जा रहा था। इस दौरान उसे ठेका स्वामी अनिल सिंह के घर पर रुपये व चाभी देनी थी। इसी दौरान छर्रा अड्डा पुल के पास बुलट बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बेटे को तमंचे की बट से जख्मी कर पिता से रुपयों का बैग ले गए। जिसमें ढाई लाख रुपये ले गए।
इस घटना में सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को चिह्नित किया। जिसमें पाया कि बुलट पर दो व अन्य बाइकों पर भी दो बदमाश थे, जो रैकी कर रहे थे। इसी आधार पर पुलिस ने नगला मल्लाह के साहिल, निशात बाग के कैफ उर्फ चीनी व तालसपुर के यामीन को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका चौथा साथी इरफान अभी फरार है। इनके पास से लूटी गई रकम में से 51,600 रुपये, बैग व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। इन्होंने स्वीकारा कि वे शराब ठेके पर शराब पीने जाते थे। तभी मन में योजना आई और रैकी कर घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा उन पर क्वार्सी, मडराक में लूट की अन्य वारदात भी दर्ज हैं।