Kidnapping of businessmans grandson Send 30 lakhs and your son will be at home, religious slogans were written

अपहरण में शामिल युवती और पत्र फेंकने वाला युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले शहर के एक बड़े कपड़ा कारोबारी के पौत्र का सोमवार रात अपहरण हो गया। उसकी स्कूटी लावारिस हालात में गुंजन टाॅकीज के पास मिली। अपहर्ताओं ने कारोबारी के घर में पत्र फेंककर फिरौती मांगी है। पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार अधिकारियों संग मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और सर्विलांस की मदद से छात्र की तलाश में जुटी है। वहीं, परिजनों ने मामले में चुप्पी साध रखी है। रायपुरवा निवासी कपड़ा कारोबारी संजय कनोडिया का पीरोड पर कपड़ों का बड़ा कारोबार है। उनका पौत्र कुशाग्र कैंट स्थित जयपुरिया स्कूल में हाई स्कूल का छात्र है।

उसके पिता मनीष कनौडिया सूरत में कपड़ों का कारोबार संभालते हैं। सोमवार को वह रोज की तरह अपनी स्कूटी से शाम करीब 4:30 बजे स्वरूपनगर स्थित कोचिंग सेंटर गया था। शाम 7:30 बजे परिजनों ने घर का कुछ सामान लाने के लिए उसके नंबर पर कॉल किया, लेकिन नंबर बंद मिला।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *