Akhilesh Yadav in PDA cycle yatra in Lucknow.

पीडीए साइकिल यात्रा के दौरान अखिलेश यादव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में केंद्र में गैर-भाजपा सरकार बनने पर सेना में अग्निवीर व्यवस्था समाप्त की जाएगी। वह सोमवार को समाजवादी पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक (पीडीए) साइकिल यात्रा के समापन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। करीब 15 किमी की यात्रा सुल्तानपुर रोड स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गोमतीनगर के जनेश्वर मिश्र पार्क तक निकाली गई।

अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान का पालन नहीं कर रही। सीमा पर शहीद होने वाले वाले अग्निवीर का सम्मान नहीं हो रहा है। वर्ष 2024 में जब उनकी सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त करके नियमित भर्ती की जाएगी। यह यात्रा भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए है। जातियों का भेदभाव समाप्त होना चाहिए। आबादी के साथ ही जातियों को उनका अधिकार भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार ने जातीय जनगणना करके एक उदाहरण पेश किया है। अन्य राज्यों में भी इसका पालन होना चाहिए। अभी तक प्रदेश में धान खरीद शुरु नहीं हुई है। गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हो पाया है। अगले साल चुनाव में जनता तक इन मुद्दों को ले जाने के लिए अब तक पांच हजार किलोमीटर की यात्रा निकाली जा चुकी है। इसमें विभिन्न जनपद के युवा कार्यकर्ता साइकिल चला रहे हैं।

भाजपा सरकार में एक भी जिला अस्पताल नहीं बना

यात्रा से पहले अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में एक भी जिला अस्पताल नहीं बना। शाहजहांपुर में मेडिकल कॉलेज के क्या हाल हैं, किसी से छिपा नहीं है। प्रदेश में डेंगू से लोग मर रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

एक ही राज्य और कोचिंग संस्थानों से निकले लोगों को मिल रहा काम

अखिलेश ने कहा कि स्थिति यह है कि लोहिया इंस्टीट्यूट में एक ही राज्य और एक ही कोचिंग संस्थान से निकले युवाओं को नौकरी दी जा रही है। दूसरे राज्य के लोग यहां काम करें, मैं इसके खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यह संयोग बड़ा ही विचित्र है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *