संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Mon, 30 Oct 2023 10:36 AM IST

प्रदूषण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरनगर जिले में हवा की गुणवत्ता रोजाना खराब हो रही है। पिछले चार दिन से एयर क्वालिटी इंडेक्स रोजाना बढ़ रहा है। आंकड़ा 231 के खराब स्तर पर पहुंच गया है।
अक्तूबर माह में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है। बदलते मौसम ने मुश्किलें बढ़ा दी है। निर्माण कार्य, वाहनों की बढ़ती संख्या, बिना मानक चल रही फैक्ट्रियां और धुआं उगलते वाहन सबसे बड़ी वजह बन गए हैं। मुख्य मार्गों के निर्माण में भी मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। पानी का छिड़काव तक नहीं किया जाता। यही वजह है कि रोजाना हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है।
रविवार को एक्यूआई 231 के खराब स्तर पर रिकॉर्ड किया गया। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अंकित सिंह का कहना है कि विभाग की टीम सोमवार से तेजी से जांच अभियान चलाएगी। जहां पर मानकों का पालन नहीं हो रहा है, वहां पर बंदी की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: West UP News Live: रुड़की रोड पर सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, बिजनौर में ट्रेन से टकराकर मादा हाथी की मौत