MP Elections: Former Union Minister of UP Pradeep Jain taunt on Union Home Minister; Amit Shah Gwalior visit

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप जैन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में राम मंदिर का मुद्दा फिर सुर्खियों में आ गया है। बीजेपी लगातार कांग्रेस पर सवाल उठा रही है कि अभी तक कांग्रेस ने राम मंदिर क्यों नहीं बनवाया। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने ग्वालियर में कहा कि राम हमारे आराध्य देव हैं। और सीने पर गोली खाने वाले हमारे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के मुंह से अंतिम समय में ‘हे राम’ ही निकला था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज जो राम मंदिर बनना है, वह कोर्ट के आदेश पर बन रहा है। उसका श्रेय मोदी और अमित शाह ले रहे हैं।

‘हम लोगों को भगवान के नाम मुद्दों से भटकाते’

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम हनुमान जी को पूजते हैं। लेकिन हम भगवान के नाम पर लोगों को मुद्दे से नहीं भटकाते हैं। भ्रष्टाचार को लेकर कोई बातचीत नहीं कर रहा है। बल्कि बीजेपी देश की जनता को मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है। वहीं, मध्यप्रदेश में परिवहन चेक पोस्टों से पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आज ग्वालियर में अमित शाह आ रहे हैं। उन्हें पूछना चाहिए कि जो नितिन गडकरी जी ने पत्र लिखा था, जिसमें साढ़े चार सौ करोड़ रुपये हर महीने मध्यप्रदेश में वसूले जाते हैं। क्या आप भी यहां पर वसूली करने के लिए आए हैं।

‘मध्यप्रदेश में भाजपा पूरी तरह से टूट गई’

वहीं, आज ग्वालियर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि अमित शाह को कोर्ट ने तड़ीपार कहा था। लेकिन वह सब हमारी संस्कृति में नहीं है। लेकिन हम यह जरूर कहेंगे कि वे मध्यप्रदेश में बागियों को नहीं मना पा रहे हैं। आज भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में पूरी तरह से टूट गई है। इसलिए आज तक उन्होंने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है। बीजेपी बताए कि क्या मध्यप्रदेश में अमित शाह और पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे खास बात यह है कि डूबते हैं तो पूरी तरह डूबते है और इन्हें डूबना दिखाई देता है। यही कारण है कि मध्यप्रदेश में अभी तक उन्होंने कोई मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है। इसलिए आज अमित शाह जी ग्वालियर में इस पर मंथन करेंगे कि बीजेपी को किस तरह डुबोया जाए। यह कहावत है कि हम तो डूबेंगे ही सनम, सब कुछ… समझाने ही आ रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *