MP Election 2023: AAP releases list of 35 star campaigners, including jailed Manish Sisodia and Sanjay Singh

आम आदमी पार्टी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 35 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ ही शराब घोटाले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह का नाम भी शामिल है। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे आईएसा मौर्य को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। हालांकि, स्टार प्रचारकों में जेल में बंद सतेंद्र सिंह और मध्य प्रदेश के रहने वाले दिल्ली के जंगपुरा से विधायक प्रवीण देशमुख का नाम शामिल नहीं किया गया है। 

वहीं, सूची में डॉ. संदीप पाठक, गोपाल राय, राघव चड्डा, पंकज गुप्ता, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, अमन अरोरा, राज कुमार आनंद, अनमोल गगन मान, लालजीत सिंह भुल्लर, चेतन सिंह, ब्रह्म शंकर, हरपाल सिंह चीमा, हरजोत सिंह, डॉ. बलबीर सिंह, बालकर सिंह, दिलीप पांडे, राखी बिड़लान, कुलदीप कुमार, बीएस जून, रजनीश दाहिया, शेरी कलसी, मंजिदर सिंह लालपुरा, दिनेश चड्ढा, चैतर वासवा, जगतार सिंह, रानी अग्रवाल और पंकज सिंह का नाम शामिल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *