
निर्वाचन आयोग पहुंचे भाजपा नेता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज (सोमवार) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर एक विशेष सर्कुलर निकाले जाने की मांग उठाई। इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा की ओर से प्रभारी भूपेंद्र यादव ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मांग रखी। उन्होंने बीजेपी के बैनर पोस्टर हटाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर की जा रही कार्रवाई को गलत बताते हुए इस पर भी अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के निजी वाहन और मकान से पार्टी के झंडे हटाए जाना गलत है। निजी प्रॉपर्टी पर कार्यकर्ता पार्टी और प्रत्याशी के समर्थन में झंडे और बैनर लगा सकते हैं। इसके पहले रविवार को कांग्रेस भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों पर गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान को लेकर शिकायत की थी।
इनकी भी शिकायत
प्रभारी भूपेंद्र यादव ने अधिकारी-कर्मचारियों की भी शिकायत आयोग में की। उन्होंने मांग उठाई कि जो अधिकारी कर्मचारी निष्पक्ष काम नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ आयोग की ओर से एक्शन लिया जाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि जो गलत कार्रवाई की गई है या की जा रही है उसके संबंध में एक सर्कुलर जारी किया जाए।
ये भी बोले यादव
पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राम मंदिर और हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेताओं पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बीजेपी के एजेंडे में 30 साल से शामिल है। कांग्रेस राम मंदिर पर दो मुंहीं बातें करती है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा राम मंदिर के खिलाफ बयान देते हैं। कमलनाथ दिग्विजय को उन पर एक्शन लेना चाहिए।