
मालगाड़ी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही मालगाड़ी सोनागिर-दतिया के बीच दो भागों में बंट गई। इस दौरान ढाई घंटे तक ग्वालियर-झांसी ट्रैक प्रभावित रहा। शताब्दी, गतिमान समेत कई ट्रेनें लेट हो गईं।
दरअसल, रविवार सुबह ग्वालियर की ओर से मालगाड़ी नंबर डीएन354 और मालगाड़ी डीएन355 की बोगी नंबर नौ और दस की कपलिंग अप लाइन पर पोल नंबर 1159 बी/25 के पास तेज आवाज के साथ टूट गई। इससे मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। घटना की सूचना गार्ड ने सोनागिर स्टेशन पर दी। साथ ही मालगाड़ी को रोका गया।
सोनागिर स्टेशन के स्टाफ ने कपलिंग को जोड़ा और मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया। दतिया स्टेशन पर झांसी से पहुंचे स्टाफ ने मालगाड़ी की कपलिंग बदली। इस दौरान रेलवे यातायात प्रभावित रहा। इसके चलते शताब्दी एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस समेत आठ सवारी गाड़ी और 10 मालगाड़ी लेट हुईं।