
परीक्षा छूटने के बाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़े अभ्यर्थी ।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रदेश के विभिन्न जिलों से शहर में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने रविवार को परीक्षा खत्म होने के बाद जब वापसी की राह पकड़ी तो व्यवस्था चरमरा गई। अभ्यर्थियों की भीड़ के आगे ट्रेनों-बसों में जगह कम पड़ गई। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में सवार होने के लिए अफरातफरी मच गई। इस दौरान किसी तरह से लोग ट्रेनों में घुस सके। हालांकि भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। लेकिन इससे भी राहत नहीं मिल सकी।
परेशान अभ्यर्थी शिकायत करते मिले। उनका कहना था किकि दो दिन से शहर में एक लाख से ज्यादा की भीड़ बाहर से आई थी, फिर भी उचित व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया गया। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से रविवार को आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के लिए भीड़ उमड़ी। प्रयागराज, बस्ती,गोंडा, बाराबंकी, बलिया, मऊ, वाराणसी सहित अन्य जगहों से आए अभ्यर्थी जब परीक्षा देकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो वहां ट्रेनों में सवार होने के लिए मारामारी मच गई।
इसे भी पढ़ें: आईआरसीटीसी दस दिन में सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानिए कब रवाना होगी भारत गौरव विशेष ट्रेन
रविवार की दोपहर 02.25 बजे कटिहार से चलकर अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इस ट्रेन में जिसे जहां जगह मिली, वहीं सवार हो गया। हालत ऐसी कि पैर रखने तक की जगह नहीं बची। अभ्यर्थी टॉयलेट से लेकर पायदान तक पर खड़े नजर आए। अन्य ट्रेनों में भी यही स्थिति रही।