woman murdered for opposing illicit relationship in Bareilly

आशा का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सोरहा गांव में विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने पति सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दहेज न मिलने और अवैध संबंध का विरोध करने को लेकर विवाहिता की हत्या की गई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है।

थाना बहेड़ी के गांव पुरैनिया निवासी संजीव कुमार ने बताया कि उसने अपनी बहन आशा देवी (27) की शादी सोरहा गांव के रहने वाले रामजी सरन से नवंबर 2022 को की थी। रामजी सरन पनीर डिलीवरी का काम करता है। शादी में मिले दहेज से ससुराली खुश नहीं थे। इसको लेकर वह आए दिन बहन को प्रताड़ित करते। रामजी सरन के एक युवती से अवैध संबंध हैं। वह उससे शादी करना चाहता है। बहन इसका विरोध करती। इसको लेकर उसको और ज्यादा प्रताड़ित किया जाता।

एक महीने पहले दिया था बेटी को जन्म 

करीब एक महीने पहले बहन ने एक बेटी को जन्म दिया। कुछ दिन पहले प्लॉट खरीदने के नाम पर आशा के बैंक खाते से सभी रुपये ससुरालियों ने निकलवा लिए। शनिवार देर रात उन्होंने आशा की हत्या करके शव फंदे से लटका दिया। इसके बाद आत्महत्या का शोर मचा दिया। दिखावा करने के लिए शव को सीएचसी ले गए। सूचना पर जब वह सीएचसी पहुंचे तो बहन मृत मिली। ससुराली फरार थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें