Kanpur Dehat Accident, Granddaughter, grandmother and cousin grandmother crushed by uncontrolled car, two died

kanpur dehat accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर देहात में रूरा थाना क्षेत्र के भौंरा गांव में शनिवार रात टेसू झुंझिया का विवाह देख रही नातिन, नानी व चचेरी नानी को बेकाबू कार ने कुचल दिया। नातिन व चचेरी नानी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नानी की हालत नाजुक है। उसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शरद पूर्णिमा पर टेसू झुंझिया के विवाह के बाद लग्न शुरू हो जाती हैं। टेसू झुंझिया का विवाह धूमधाम से मनाने की परंपरा है। इसी को लेकर भौंरा गांव में शनिवार रात में रिंद नदी के पास टेसू और झुंझिया विवाह आयोजन हो रहा था। इसमें गांव के लोग काफी संख्या में शामिल थे।

महिलाएं व बच्चे भी मौजूद थे। रामकली (55) नातिन हिमांशी (4) के साथ गई थी। रामकली के देवर रामबली की पत्नी रामप्यारी (53) भी यहां टेस झुंझिया का विवाह देख रही थीं। टेसू की बरात में शामिल लोग नाच रहे थे। बरात में शामिल लोग पैदल चल रहे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *