
महिला डाक्टर हिरासत में
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कन्या भोज के बहाने राजधानी भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कफ्यू वाली माता मंदिर के पास से ग्यारह माह और आठ साल की दो सगी मासूम बहनों के अपहरण कांड में भोपाल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपहरण करने वाले गिरोह द्वारा दिल्ली की जिस महिला चिकित्सक को बच्चों को बेचना बताया जा रहा है, भोपाल पुलिस ने उस महिला को दिल्ली से हिरासत में ले लिया है।
बताया जाता है कि भोपाल पुलिस की दिल्ली में होने की भनक लगते ही महिला चिकित्सक हैदराबाद भागने की फिराक में थी।क्योंकि महिला का दिल्ली, गुड़गांव के साथ हैदराबाद में भी नर्सिंग होम होने का पता चला है। इधर, भोपाल पुलिस की रिमांड में चल रहे हरियाणा की महिला, उसका बेटा, लिवइन पार्टनर और बेटे की लिवइन पार्टनर का रविवार को रिमांड अवधि समाप्त हो गई। शनिवार को दिन भर की पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे किए, लेकिन बाद में सहयोग करना बंद कर दिया।
इधर, भोपाल पुलिस द्वारा दिल्ली से हिरासत में ली गई महिला चिकित्सक को भी रविवार को भोपाल लाए जाने की सूचना है। दिल्ली से हिरासत में ली गई डॉक्टर कुमारी शक्ति देवी उर्फ डॉक्टर सीमा साउथ दिल्ली के लखपत कॉलोनी पार्ट-2 मीथापुरा एक्सटेंशन में रहती है और नर्सिंग होम संचालित करती है।
पूछताछ में बहाने बनाने लगते हैं शातिर आरोपी
भोपाल पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे करने वाले चारों आरोपी अब बहाने बनाने लगे हैं। अलग-अलग खाने की डिमांड करने के साथ खुद को हाई प्रोफाइल बताते हुए पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। मामला अति गंभीर होने के कारण पुलिस भी ज्यादा सख्ती नहीं कर पा रही है। वहीं, पूरे मामले की पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना स्वयं मानीटरिंग कर रहे हैं।
दूसरे राज्यों की पुलिस से किया संपर्क
भोपाल पुलिस की एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में दिल्ली और राजस्थान में वारदात करना स्वीकार किया है, लेकिन पूरी जानकारी नहीं दे रहा है। इसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने दिल्ली और राजस्थान की पुलिस को पूरे गिरोह की जानकारी भेजी है। बताया जाता है कि भोपाल पुलिस को कई और बातों का पता चला है, जिनकी कडियां मिलाने के लिए चारों आरोपियों को एक बार फिर रिमांड पर लेने की तैयारी है। भोपाल पुलिस गिरोह की सरगना और हरियाणा निवासी अर्चना सैनी उर्फ काजल सेन, उसके लिवइन पार्टनर निशांत रामा स्वामी, बेटा सूरज सेन और बेटे की लिवइन पार्टनर मुस्कान बानो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस मामले में काजल उर्फ अर्चना की नाबालिग बेटी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सरगना के रिश्ते की बहन है झोलाछाप डॉक्टर
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मानव अंगों की तस्करी के इस गिरोह में दिल्ली की कुमारी शक्ति देवी भी मुख्य किरदार है। कुमारी शक्ति देवी दिल्ली में खुद का नर्सिंग होम संचालित करती है, लेकिन वह मूलत: फिजियोथेरेपिस्ट है। शक्ति देवी अपहरण गिरोह की कर्ताधर्ता अर्चना उर्फ काजल की रिश्ते की बहन बताई जा रही है। शक्ति देवी ने खुद को डॉक्टर बताते हुए नर्सिंग होम संचालित करती है और वहां अवैध रूप से गर्भपात कराने के साथ बिन ब्याही मां बनने वालों की डिलीवरी भी कराई जाती है। पुलिस को दिल्ली से भी गिरोह के संबंध में कई सुराग हाथ लगे हैं।