MP Elections: Vijayvargiya says Congress has no right to speak on Ram ji, they declared him imaginary in SC

वरिष्ठ भाजपा नेता कैलश विजयवर्गीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अब अयोध्या का राम मंदिर, भगवान राम, हिंदुत्व और सनातन को लेकर राजनीतिक पार्टियों में एक दूसरे पर छींटाकशी का दौर तेज हो गया है। इसी तरह की बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उज्जैन के घटिया में पार्टी प्रत्याशी सतीश मालवीय की नामांकन रैली में शामिल होने के बाद कहीं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे राम जी पर बोलने का कोई अधिकार नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में पेश किए शपथ पत्र में लिखा था कि सब कुछ काल्पनिक है।

‘अयोध्या में बनकर तैयार है राम मंदिर’

दरअसल, उज्जैन के घटिया में भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय की नामांकन रैली के बाद आम सभा आयोजित की गई। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा चुनाव आते ही कांग्रेस पार्टी को फिर भगवान श्री राम याद आ गए हैं। लेकिन उन्हें भगवान श्री राम पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में उनके नेता कपिल सिब्बल के नेतृत्व में 25 वकीलों ने यह शपथ पत्र दिया था कि राम का कोई अस्तित्व नहीं है। रामचरित्र मानस एक उपन्यास है। हनुमान जी कुछ हैं ही नहीं। यह सब काल्पनिक है। उन्होंने राम मंदिर का भी विरोध किया था।

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरुआत से ही यह बात कहती रही कि मंदिर भी बनाएंगे तारीख भी बताएंगे। अब वह क्षण आ गया है, जब अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनकर तैयार है। 22 जनवरी 2024 को उनकी प्राण प्रतिष्ठा भी धूमधाम से होने वाली है।

 

‘मुझे कोई आश्चर्य नहीं कि भाजपा तीन चौथाई बहुमत से जीत जाए’

आमसभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इन दिनों पूरे देश में घूम रहा हूं। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनकर आ रही है। इस प्रदेश में मातृ शक्ति का आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा। मुझे यह कहते हुए भी कोई आश्चर्य नहीं है कि भाजपा तीन चौथाई बहुमत से भी जीत जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 15 महीने के शासन में जनता को धोखा दिया है। उन्होंने दो सौ वादों में से नौ वादे भी पूरे नहीं किए। भाजपा ने अब तक जो कहा वह किया।

विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा के केंद्र के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता को पूरा विश्वास है। मोदी जी की योजनाओं पर जनता का विश्वास है, बिना भ्रष्टाचार के योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिला। गरीबों का वोट बैंक भाजपा के लिए बिल्कुल तैयार है, क्योंकि कांग्रेस ने अब तक सिर्फ और सिर्फ गरीबी मिटाने का नारा जरूर दिया। लेकिन गरीबी हटाने के लिए कोई कार्य नहीं किया। हम नौ वर्षों में साढ़े 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के ऊपर ले आए। गरीब वर्ग के लोगों में भाजपा के प्रति अटूट विश्वास है।

‘जब कांग्रेस हारने लगती है तो वह EVM में छेड़छाड़ की बात करती है’

वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इन दिनों भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में छेड़छाड़ की बातें कह रहे हैं। यह कांग्रेस का पुराना राग है जब भी उन्हें हार की संभावना लगने लगती है तो वह पहले से ही ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में छेड़छाड़ की बातें करने लगते हैं। प्रदेश का माहौल बताता है कि कांग्रेस पार्टी हार रही है। इसीलिए अभी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस प्रकार का माहौल बनाने लगे हैं और ईवीएम और वीवीपैट वोट मशीन को लेकर उन्होंने बोलना शुरू कर दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि जब व्यक्ति मरता है तो राम नाम सत्य होता है और जब डूबता है तो राम को याद करता है। लगता है कांग्रेस इस बार भी डूब रही है। इसीलिए उन्हें भगवान राम याद आ रहे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ कह रहे हैं कि राम मंदिर पर सबका अधिकार है। हम इस बात का विरोध नहीं करते, लेकिन पहले आप उसके योग्य तो बनिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें