MP Election 2023: Union Minister Shah's meeting in Indore postponed due to nomination rallies

इंदौर संभाग की बैठक नहीं लेंगे शाह
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


केंद्रीय मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर है। रविवार को उज्जैन संभाग के पदाधिकारियों की बैठक उन्होंने ली, लेकिन सोमवार को इंदौर में होने वाली संभागीय पदाधिकारियों की बैठक टल गई है,क्योकि सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है और ज्यादातर उम्मीदवार व पदाधिकारी उसमे व्यस्त रहेंगे। इस वजह से अमित शाह संभाग की 37 सीटों का फीडबैक जिलाअध्यक्षों औरर पदाधिकारियों से प्रत्यक्ष तौर पर नहीं ले पाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम को रीवा से इंदौर होकर उज्जैन पहुंचे। वे वहां जनसभा को संबोधित करने के अलावा उज्जैन संभाग के पदाधिकारियों से मिले। 30 अक्टूबर को शाह इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इदौर संभाग के पदाधिकारियों की बैठक लेने वाले थे। इसके लिए संभाग के जिलों के अध्यक्षों व पदाधिकारियों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन फिर संभाग स्तरीय बैठक टाल दी गई।

शाह को प्रदेश के पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि है और ज्यादातर भाजपा उम्मीदवार नामांकन भरेंगे। इंदौर में भी राजवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार जुलूस निकाल कर नामांकन जमा करने जाएंगे। इसके बाद इंदौर में  बैठक नहीं करने का फैसला लिया गया। मंत्री शाह कुछ पदाधिकारियों से इंदौर संभाग की 37 सीटों के बारे में जानकारी लेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें