
शिवपुरी में चाय पर चर्चा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। कांग्रेस ने प्रदेश की 230 तो भाजपा ने 228 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आगामी 17 नवबंर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव से पहले अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ प्रदेशभर के मतदाताओं का मन टटोलने निकला है। आज हमारा कारवां शिवपुरी पहुंचा है, जहां सुबह के वक्त आम मतदाताओं से अमर उजाला ने चर्चा की और उनके मुद्दों को जानने की कोशिश की। अमर उजाला के मंच पर लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी।
अमर उजाला से चर्चा में आम मतदाताओं ने कहा कि वे वर्तमान की भाजपा सरकार के कामकाज से खुश हैं। बता दें, शिवपुरी खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का विधानसभा क्षेत्र है, हालांकि वो इस बार स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ रही हैं।
एक अन्य मतदाता ने चर्चा में कहा कि मंहगाई ने कमर तोड़ रखी है। मंहगाई के कारण घर नहीं चल पा रहा, बच्चों को सही तरीके से शिक्षा नहीं मिल पा रही है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। एक युवा मतदाता का कहना है कि शिवपुरी में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने विकास न होने की बात भी कही है।