
युवाओं से चर्चा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। कांग्रेस ने प्रदेश की 230 तो भाजपा ने 228 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आगामी 17 नवबंर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव से पहले अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ प्रदेशभर के मतदाताओं का मन टटोलने निकला है। आज हमारा कारवां शिवपुरी पहुंचा है, जहां सुबह के वक्त आम मतदाताओं से अमर उजाला ने चर्चा की, जिसके बाद युवा मतदाताओं की राय जानने के लिए अमर उजाला पहुंचा।
अमर उजाला से चर्चा में युवा वोटर अभय ने कहा कि शिवपुरी में सबसे बड़ा मुद्दा खराब सड़के हैं। हर सड़क गड्ढों से भरी है। पानी का समय फिक्स नहीं है, नल कब आएगा ये पता नहीं होता। रोजगार और शिक्षा के लिए युवाओं के बाहर जाना पड़ता है। नेशनल पार्क की वजह से लोगों को दिक्कतें हो रहीं हैं। ये सभी मुद्दे शिवपुरी के लिए बहुत बड़े हैं। अभय ऐसे प्रत्याशी को वोट देना चाहते हैं जो उनकी बात को सुने और समस्याओं को दूर करें।
उर्वशी कहती हैं कि सरकार की बहुत सारी योजनाएं होती हैं, लेकिन उनका रखरखाव कैसे किया जा रहा है, इस ओर सरकार ध्यान नहीं देती है। प्रेरणा कहती हैं कि सरकार हमेशा भर्ती निकालने की बात कहती है, लेकिन हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती। हम लोगों को बाहर जाकर काम करना पड़ता है। युवाओं को स्किल्स सिखाने की जरूरत है, ताकि वे अन्य सेक्टर्स में रोजगार पा सकें।
भूपेंद्र कहते हैं कि सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं और डॉक्टर्स का आभाव है, जिसके चलते हमें बाहर प्राइवेट में इलाज के लिए जाना पड़ता है, सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।