MP Election: Congress releases animation video of Kamalnath, tells PCC chief Supernath

एनीमेटेड वीडियो में कमलनाथ सुपरमैन के गेटअप में
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब नेताओं की छवि गढ़ने और अपने वादों को जन जन तक पहुंचाने के लिए नेता नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को सुपरनाथ बताया है। कांग्रेस ने एक एनीमेशन वीडियो जारी किया है। इसमें कमलनाथ सुपरमैन के गेटअप में नजर आ रहे हैं। उनके सीने पर पार्टी का चिन्ह पंजा बना है। 

 

वीडियो की शुरुआत में कमलाथ भगवान हनुमान से प्रार्थना करते है कि भगवान मुझे शक्ति दो ताकि मैं मध्य प्रदेश की भलाई और कल्याण का काम कर सकूं। साथ ही प्रदेशवासियों को न्याय दिला सकूं। इसके बाद भगवान के आशीर्वाद देते ही कमलनाथ सुपरमैन के गेटअप में आ जाते है। इसमें कमलनाथ जनता के पास पहुंच कर किसानों का कर्ज माफ, नारी सम्मान योजना में महिला को 1500 रुपए और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा कर सशक्त बनाने की बात करते है। इसी तरह बढ़े बिजली बिलों को लेकर कमलनाथ 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट तक माफ करने का वादा गिना कर घर रोशन करने की बात करते हैं। वहीं, हर युवा को रोजगार और अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का वचन भी गिनाते दिखते हैं। इसके अलावा महाकाल लोक के घोटाले को लेकर प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का वादा करते हैं। वहीं, आदिवासियों को न्याय दिलाने और उनकी लड़ाई लड़ने का भी वादा करते हैं। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें