जन्मतिथि के अनुसार रंगों का चयन
1, 10, 19, 28- लाल, गुलाबी, नारंगी
2, 11, 29-सफेद और क्रीम
3, 12, 21, 30-पीला या सुनहला पीला
4, 13, 22, 31-चमकीला एवं मिश्रित चटकीला रंग
5,14, 23- चमकीला सफेल व सफेद
7, 16, 25-चमकीला या मिश्रित रंग
8, 17, 26-नीला व भूरा रंग
9, 18, 27-लाल, गुलाबी, नारंगी
राशि के अनुसार करें परिधान धारण
करवा चौथ पर राशि के अनुसार परिधान धारण करने से सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।
मेष- लाल, गुलाबी एवं नारंगी
वृषभ- सफेद व क्रीम
मिथुन- हरा व फिरोजी
कर्क-सफेद व क्रीम
सिंह- केसरिया, लाल व गुलाबी
कन्या- हरा व फिरोजी
तुला-सफेद व हल्का नीला
वृश्चिक-नारंगी, लाल व गुलाबी
धनु-पीला व सुनहरा
मकर व कुंभ- भूरा, स्लेटी व ग्रे
मीन-पीला व सुनहरा