लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Jalaun News: राहगीरों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी, लेकिन टीम के न पहुंचने से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

jalaun road accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौन जिले में कुठौंद थाना क्षेत्र के जालौन-औरैया स्टेट हाईवे पर बस्तेपुर के पास पीईटी का पेपर देकर लौट रहे छात्रों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें आग लग गई, जिसमें सवार चार छात्र सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए।
राहगीरों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी, लेकिन टीम के न पहुंचने से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आगरा में होने वाली पीईटी परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की कार शनिवार की रात जैसे ही कुठौंद थाना क्षेत्र के बस्तेपुर गांव के पास पहुंची। तभी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
इससे उसमें आग लग गई और देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इससे कार सवार उरई के सुशील नगर निवासी मोहित बाथम, सुमित बाथम, मुनीश श्रीवास्तव, अशरफ, गुरसराय झांसी निवासी महेंद्र निरंजन गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।