
इंदौर से होगी अहमदाबाद के लिए नई उड़ान
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
विंटर शेड्यूल में देशभर के कई शहरों को नई उड़ानें मिली है, लेकिन इंदौर में ज्यादा शहर नहीं जुड़ पाए। इंदौर को ज्यादा उड़ान तो नहीं मिली, लेकिन प्रयागराज शहर की उड़ान जरुर बंद हो गई। डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन हर साल विंटर शेड्यूल लागू करता है। जिसमें उड़ानें संचालित करने वाली कंपनियां नई उड़ानों की घोषणा करती है और कुछ उड़ानों का समय भी बदलता है।
इंदौर को उम्मीद थी कि विंटर शेड्यूल में नए शहरों से हवाई संपर्क होगा, लेकिन सिर्फ इंदौर में अहमदाबाद की उड़ान शुरू होगी। एयायंस एयर इसका संचालन करेगा। यह उड़ान 30 नंवबर से हर सप्ताह दो दिन संचालित होगी। उड़ानों का संचालन 72 सीटर एटीआर विमान में होगा। इसका शुरूआती किराया ढाई से तीन हजार के बीच रहेगा। अहमदाबाद के लिए इंडिगो दो उड़ानें संचालित करती है।
शनिवार रात 12 बजे से विंटर शेड्यूल लागू हो गया, एक एयर लाइंस ने पहले इंदौर से मुबंई और बैंगलुरु के लिए सीधी उड़ान की घोषणा की थी, लेकिन नए शेड्यूल में उसका भी संचालन नहीं शुरू किया गया। इंदौर से उत्तर प्रदेश के लिए लखनऊ और प्रयागराज की उड़ान है। एयर लाइंस ने प्रयागराज की उड़ान बंद करने का फैसला लिया,क्योकि पर्याप्त यात्री नहीं मिल पाते थे।
समय भी बदलेगा कुछ उड़ानों का
विंटर शेड्यूल में इंदौर से दुबई और शारजाह संचालित होने वाली उड़ान का समय बदल सकता है। इसके अलावा डोमेस्टिक रुट पर संचालित होने वाली कुछ और उड़ानों का समय बदलेगा। जिसे कंपनियां यात्रियों को एसएमएस के जरिए सूचित करेगी।
विंटर शेड्यूल मे पहले दिन किसी कंपनी ने समय बदलने की घोषणा नहीं की। फिलहााल इंदौर से अभी 26 शहरों के लिए उड़ानें संचालित होती है। इसमें दिल्ली, मुबंई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़,जयपुर, गोवा, लखनऊ, सूरत, नागपुर शहर शामिल है। इसके अलावा दुबई और शारजाह के लिए भी इंदौर से उड़ान की सुविधा है।