Indore: Robert Vadra said – there should be no politics of discrimination in the country

राॅबर्ड वाड्रा इंदौर पहुंचे।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति व उद्योगपति राॅबर्ड वाड्रा रविवार को इंदौर पहुंचे। यहां से वे महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन रवाना हुए। विमानतल पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने उनका स्वागत किया। वाड्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वे देश व परिवार की खुशहाली के लिए महाकाल के दर्शन करने के लिए आए है और यह उनका धार्मिक दौरा है। राजनीति के मुद्दे पर वे बोले की देश में भेदभाव की राजनीति नहीं होना चाहिए।मध्य प्रदेश में कांग्रेस भाजपा को भारी बहुमतों से हराएगी।

राबर्ड वाड्रा शाम को दिल्ली से इंदौर विमानतल पर पहुंचे। वे अकेले ही आए थे और इंदौर से कार से उज्जैन पहुंचे। वाड्रा ने कहा कि यह उनका राजनीतिक नहीं धार्मिक दौरा है। उन्होंने स्थानीय नेतागणों से भी बात की और सीधे उज्जैन के लिए रवाना हो गए।

पिछले साल भी आए थे मंदिर

राबर्ड वाड्रा पिछले साल नवंबर माह में उज्जैन आए थे। तब उन्होंने महाकाल लिखी टी शर्ट पहन रखी थी। महाकाल के दर्शन के बाद वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे।

इस बार की उनकी महाकाल यात्रा पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि हम चाहते है कि गांधी-वाड्रा परिवार देशभर के प्रसिद्ध मंदिरों में घूमे और देखे कि भाजपा सरकार ने किस तरह उनका सौदर्यीकरण किया है। सिर्फ चुनाव के समय मंदिर में दर्शन कर चुनावी हिन्दू बनने के बजाए यह परिवार हमेशा मंदिर जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें