23 new dengue patients found in Bareilly

डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में डेंगू की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है। रोज दो-तीन दर्जन नए मरीज सामने आ रहे हैं। डेंगू संदिग्धों की मौत का सिलसिला भी नहीं थम रहा। शनिवार को तीन और लोगों की जान चली गई। अब तक 34 संदिग्धों की मौत हो चुकी है। वहीं, 23 नए मरीज मिलने के बाद डेंगू पीड़ितों का आंकड़ा सात सौ के पार जा पहुंचा है।

नवाबगंज के सैदपुर सरौरा निवासी सुरेंद्र कुमार की पत्नी अनुपमा गंगवार (36) की शनिवार को मौत हो गई। अनुपमा को दो दिन पहले तेज बुखार हुआ था। निजी अस्पताल में भर्ती कराने ले गए पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। देर रात हालत बिगड़ी तो उसे लेकर शहर का रुख किया, मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसी गांव के हरप्रसाद की भी मौत हो गई। पीपलसाना चौधरी के चंदन की पत्नी ऊषा को चार दिन पहले बुखार हुआ था। उनकी भी मौत हो गई। सभी मृतक डेंगू संदिग्ध बताए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को बुखार के 701 मरीजों की जांच में 97 संदिग्ध मरीज मिले। 203 सैंपलों की एलाइजा जांच में 23 पॉजिटिव रहे। जिले में अब तक 625 डेंगू पीड़ितों के घर निरोधात्मक कार्रवाई हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *