
पकड़ी गई दोनों बहनें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोई भी आदमी शादी-ब्याह हमेशा घर-गृहस्थी बसाने के लिए करता है। शादी के बाद पत्नी को परिवार के रीति-रिवाज सिखाता है, लेकिन आपको ये पता चले कि शहर के एक चोर ने रिहायशी इलाकों में घरों में चोरी करने के इरादे से एक युवती से शादी की… पर जब उसे लगा कि अभी बड़ा हाथ नहीं मार पा रहा है तो उसने पत्नी की बहन यानी कि अपनी साली से भी शादी कर डाली और इसके बाद दोनों पत्नियों को चोरी करने के पैंतरे सिखाकर चोरी करवाने लगा।