Ganga Gaurav Mahotsav Jaswinder Narula's songs add color, Banarasi dances on Tera Rang Balle Balle

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया गंगा गौरव महोत्सव का शुभारंभ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गंगा का किनारा और राजघाट का मुक्ताकाशीय मंच। बॉलीवुड सिंगर जसपिंदर नरुला कि आवाज में मधुर गीतों की रूमानियत हर किसी के सिर चढ़ कर बोली। जसपिंदर नरुला ने जब शुरुआत की तेरा रंग बल्ले बल्ले… से तो सामने बैठे दर्शक खुद को थिरकने से रोक नहीं सके।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में बोलीं मैरी कॉम: ‘बेटे फुटबाल प्रेमी..बेटी को बनाऊंगी मुक्केबाज’, बेटियों के लिए कही ये बात

गंगा की लहरों से छन कर आ रही मद्धिम हवाओं ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया। मौका था शनिवार को नमामि गंगे की ओर से आयोजित गंगा गौरव महोत्सव का। देर रात जब जसपिंदर नरुला ने मंच संभाला तो उन्होंने जुदाई-जुदाई ये कैसी जुदाई…से शुरुआत की। इसके बाद तेरे प्यार में मैं मर जांवा, जुगनी जुगनी, पिया लागी लगन, जीवन में जाने जाना और बुमरो बुमरो समेत कई फिल्मों गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को झुमाया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान नलिन श्रीवास्तव, अनिल सिंह, एके सिंह, आनंद राजपूत आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *