five incidents of stone pelting on Vande Bharat Express in Agra division

UP News: आगरा में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, टूटी खिड़कियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ताजनगरी आगरा मंडल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की पांच घटनाएं हो चुकी हैं। मामले में आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक मामले में आरोपी नाबालिग मिले हैं। अन्य की जांच की जा रही है।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल से नई दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है। इस पर आगरा मंडल में अभी तक पांच बार पथराव किया है। इससे ट्रेन के शीशे भी टूट गए थे। आरपीएफ ने इसकी जांच करते हुए चार मामलों में मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ेंः- UP: बीच सड़क भाजपा नेता के भतीजे को मारी गोली, फिल्मी स्टाइल में बाइक से आए; दोनों हाथ में तमंचा लहराते फरार

एक मामले में पत्थर फेंकने वाले नाबालिग थे। इन पर मुकदमा दर्ज नहीं किया, लेकिन इनके परिजन को बुलाकर दोबारा ऐसी हरकत करने पर कार्रवाई की हिदायत दी है। आरपीएफ चार मामलों में आरोपियों को पकड़ने के लिए गांवों में जांच करने भी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *