MP Election: Discussion regarding assembly elections in Bhind

सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सत्ता का संग्राम को लेकर भिंड का रूख किया गया। इस दौरान यहां टिकट वितरण को लेकर  खासा नारजगी देखने को मिली। इसी कड़ी में भिंड निवासी जयपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि हमारे नेता का बीजेपी ने टिकट काट दिया है। हमारे दिल में दर्द है। लेकिन पार्टी के साथ रहेंगे। इसके साथ ही चुनाव जीतने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि हमारे नेता का टिकट काटा है तो यहां से भाजपा का जीतना मुश्किल है। भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवार जमीनी नेता नहीं है। वो समूचे भिंड में कभी नजर नहीं आए। 

कम उम्मीद है कि भाजपा जीते

टिकट वितरण पर ही जबाव को आगे बढ़ाते हुए एक और युवा जागेत शर्मा ने कहा कि भिंड में अगर बीजेपी पार्टी को निकालने वाला कोई नेता था तो वो चौधरी मुकेश सिंह थे। वर्तमान में बीजेपी ने जिसको उम्मीदवार घोषित किया है वो एक व्यक्ति विशेष द्वारा घोषित करवाया गया है। इसलिए बहुत कम उम्मीद है कि बीजेपी यहां से सीट निकाल पाएगी।

मौजूदा उम्मीदवार कई पार्टी से कर चुके हैं बगावत

वहीं, युवा प्रियांशु शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि भाजपा ने जिसे अपना प्रत्याशी घोषित किया है आप उसका इतिहास उठाकर देखना, वो कई पार्टी से बगावत कर चुके है। भाजपा ने ये नहीं सोचा कि जिस नेता ने अपनी पूरी जिंदगी संघर्ष करते हुए भाजपा के लिए निकाले है उसे प्रत्याशी घोषित ना करना कितनी बड़ी भूल है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम पार्टी के लिए काम करेंगे लेकिन दुख भी ज्यादा है

 इसी कड़ी में एक युवा ने कहा कि एक सवाल और पैदा होता है कि पार्टी ने जो भी निर्णय लिया, आज भिंड की महगांव विधानसभा में चुनाव है। जिस व्यक्ति के पास संगठन का कोई पद नहीं है। उसे उम्मीदवार बनाना अपने आप में सोचने वाली बात है। वहीं, पार्टी की फैसले से खफा भी है और पार्टी के साथ खड़े भी रहना है, इस सवाल पर एक युवा ने जवाब देते हुए कहा कि जमीन पर रिजल्ट गलत ही आयेगा। क्योंकि भाजपा ने जिस प्रत्याशी को टिकट दिया है, उसने पांच साल तक पार्टी के लिए काम नहीं किया। और तो और आज तक इस उम्मीदवार ने भाजपा प्रदेश कार्यालय का भी रूख नहीं किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें