MP Election 2023: Bhopal's Muskan Lunawat will play National Games, MP's rollball team reached Goa

मुस्कान लुनावत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


 नेशनल गेम्स में रोलबॉल प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2023 तक मनोहर परिकर इंडोर स्टेडियम नवेलियम गोवा में आयोजित की गई है। इसमें राजधानी भोपाल की मुस्कान लुनावत नेशनल गेम्स में शहर का प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं। मुस्कान लुनावत भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय विजेश लुनावत की बड़ी बेटी हैं। शिक्षा के साथ बचपन से उनका खेलों के प्रति रुझान रहा है। इससे पहले भी मुस्कान रोलबॉल में नेशनल और स्टेट लेवल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर चुकी हैं। हर साल स्वर्गीय लुनावत की स्मृति में होने वाले मैत्री क्रिकेट मैच में वे महिला टीम की कप्तान रही हैं। मुस्कान मध्यप्रदेश रोलबॉल संघ की महिला टीम की सदस्य हैं। इस टीम ने कड़ी मेहनत कर नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है।

टीम ने इंदौर में 17 से 27 अक्टूबर तक आयोजित कैंप में नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश का परचम फहराने के लिए जबरदस्त तैयारी की है। प्रदेश की रोलबॉल महिला टीम में जिया जोशी (कप्तान),  मुस्कान लुनावत, कृतिका लड्ढ़ा, तृप्ति कौर सैनी, तनीषा अग्रवाल, पलक जैन,  देशना जैन, लाभांशि हेजु,  सीमा गंगवानिया, श्रुति मेवाड़ा, भूमिका बंसल, अनन्या आचार्य (कोच), अरुण यादव (सहायक कोच) दीपाली गहलोत व मैनेजर सूर्यदत्त जोशी शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *