Patient who came for treatment in Indore's MY Hospital slapped, junior doctor suspended

इंदौर के बड़े अस्पताल में मरीज को मारते जूनियर डॉक्टर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


इंदौर में इलाज के प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में आए एक जूनियर डॉक्टर ने मरीज को थप्पड़ मारे। डॉक्टर इस बात से नाराज था, क्योंकि मरीज एचआईवी संक्रमित है और यह बात उसने पहले नहीं बताई। 

डॉक्टरों ने एचआईवी प्रोटोकॉल का पालन किए बगैर उसका इलाज किया। जब डॉक्टर को बाद में मरीज के एड्स रोगी होने का पता चला तो वह नाराज हो गया और स्ट्रेचर पर लेटे मरीज को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। एमवाय अस्पताल में हुए मरीज पिटाईकांड का वीडियो जब वायरल हुआ तो हंगामा मच गया। ताबड़तोड़ एक जांच कमेटी गठित की गई और थप्पड़ मारने वाले जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल को निलंबित कर दिया गया है।

यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। आकस्मिक चिकित्सा विभाग में हादसे का शिकार होकर एक व्यक्ति आया था। डॉक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया और उसकी ड्रेसिंग की। बाद में डॉक्टरों को पता चला कि मरीज एचआचाईवी संक्रमित है।

इसके बाद उसका इलाज कर रहे जूनियर डाक्टर आकाश कौशल नाराज हो गया और उसने आपा खो दिया। डॉक्टर ने दस्ताने पहने एक हाथ से मरीज का हाथ मोड़ा और गाली गलौच करने लगा और फिर उसके गाल पर तीन-चार तमाचे रसीद कर दिए। साथ खड़े एक दूसरे डॉक्टर ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह मरीज को लगातार मार रहा था। इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने एक जांच कमेटी गठित की है। थप्पड़ मारने वाले जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल को निलंबित कर दिया गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *