People of 12 villages have been craving for water for 42 days

सादाबाद कुरसंडा में पानी की टंकी पर प्रदर्शन करते ग्रामीण
– फोटो : स्वयं

विस्तार


नलकूप की सबमर्सिबल खराब होने के बाद सादाबाद में कुरसंडा क्षेत्र के गांव नगला मिठास सहित दर्जनभर गांवों के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। प्रधान और अफसरों से शिकायत करने के बावजूद उन्हें इस समस्या से मुक्ति नहीं मिल सकी हे। ग्रामीणों ने एक बार फिर अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। 

नगला मिठास में लगी जल निगम की टंकी से करीब एक दर्जन गांवों में पेयजल की आपूर्ति होती है। करीब 42 दिनों से टंकी की सबमर्सिबल खराब हो गई है, जिससे जलापूर्ति भंग हो गई है। लोग पानी के लिए तरस रहे है। प्रधान से शिकायत किए जाने के बावजूद ग्रामीणों को राहत नहीं मिली है। आज तक ग्रामीण यह समझ नहीं पाए हैं कि यह समस्या किस विभाग से निस्तारित होगी। जहां भी वह शिकायत लेकर जाते हैं, उन्हें टरका दिया जाता है। डीएम को शिकायत देकर ग्रामीणों ने यही मांग की कि उन्हें सबसे पहले यह अवगत कराया जाए कि इस समस्या का निराकरण किस विभाग द्वारा और कहां किया जाएगा। 

डीएम से शिकायत करने के बाद भी करीब 20 दिन बीत गए हैं, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि शनिवार को मिस्त्री पहुंचकर मोटर को ठीक करेगा। ग्रामीण पूरे दिन इंतजार करते रहे मगर कोई नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वह जल्द ही समस्या को लेकर आंदोलन करेंगे। 

पहले केबल जल गई थी। इसे ठीक करा दिया गया है। अभी टंकी हमारी सुपुर्दगी में नही है। अब उसकी मोटर खराब हो गई है। आदेश मिल जाएंगे तो उसे बदलवा देंगे।  -मनीषा सिंह, प्रधान कुरसंडा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *