Wife died while husband condition critical in collision with pickup in Etah

Etah: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी जुटाई। 

हादसा सकरौली थाना क्षेत्र के जलेसर-आगरा रोड स्थित शाहनगर टिमरुआ पुलिस चौकी के पास शाम करीब छह बजे हुआ। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकटपुर निवासी सतीष चंद्र अपनी पत्नी ऊषा (50) के साथ जलेसर से गांव वापस जा रहे थे। शाहनगर टिमरुआ पुलिस चौकी के पास आगरा की तरफ से तेज गति से आ रही मैक्स पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। 

यह भी पढ़ेंः- UP: बीच सड़क भाजपा नेता के भतीचे को मारी गोली, फिल्मी स्टाइल में बाइक से आए; दोनों हाथ में तमंचा लहराते फरार

हादसे में ऊषा की मौके पर ही मौत हो गई। सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर सकरौली थाना प्रभारी राजेश चौहान मौके पर पहुंच गए। सतीश को सीएचसी जलेसर में पहुंचाया। जबकि ऊषा के शव को पोस्टमार्टम के लिए एटा भेजा। वहीं टक्कर मारने वाला चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें