Onion prices are continuously increasing in Etah

प्याज
– फोटो : iStock

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में एक तरफ आलू की कीमतों में गिरावट आई है, तो वहीं प्याज के भाव ने रुलाना शुरू कर दिया है। प्याज के दाम 60 से 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। इसकी वजह से आम आदमी की थाली से प्याज गायब होता दिख रहा है।

जिले में पिछले दिनों की अपेक्षा अब आलू की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। इसकी वजह से आलू को लेकर जहां किसान परेशान है। वहीं आलू के व्यापारियों के माथे पर बल दिखाई दे रहा है। हालांकि कीमतें गिरने से आम खरीदारी खुश है। आलू की कीमतों में पिछले एक माह में काफी गिरावट दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ेंः- पातालकोट एक्सप्रेस हादसा: धमाके के साथ टपकी थीं तरल पदार्थ की बूंदें… और जलने लगी बोगियां; टीम कर रही जांच

इस समय थोक में जहां साधारण आलू की कीमत 400 से लेकर 600 रुपये प्रति क्विंटल है। वहीं 3797 और चिप्सोना आलू की कीमत 1200 से लेकर 1400 रुपये प्रति क्विंटल है। जबकि पिछले माह साधारण आलू की कीमत 700 से लेकर 1200 रुपये प्रति क्विंटल थी। 3797 और चिप्सोना की कीमत 1500 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल रही थी।

इस समय प्याज की कीमत लंबी छलांग लगा रही है। थोक में इस समय प्याज की कीमत 45 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम है। जो कि 15 दिन पहले मात्र 20 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम थी। थोक विक्रेताओं का कहना है कि अभी प्याज की कीमतों और ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा। 

यह भी पढ़ेंः- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: मथुरा से लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, हरिद्वार के लिए दो दिन नहीं मिलेंगी बसें

इसकी कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की संभावना है। फुटकर में प्याज 60 से 70 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। जो एक पखवाड़े पहले तक 25 से 30 रुपये किलो थी। सब्जी कारोबारियों के मुताबिक नासिक से प्याज नहीं आ पा रही है। जबकि नई प्याज आने में समय है। इसी के चलते कीमतें बढ़ी हैं।

बोले व्यापारी-

आलू की कीमतों में गिरावट होने से नकसान हो रहा है। पहले हमने अधिक कीमतों में आलू खरीदा था। जो अब सस्ता है गया है। जिसकी वजह से आलू के व्यापार में घाटा लग रहा है। -वकील मोहम्मद, आलू विक्रेता

प्याज की कीमतों में तेजी आई है। अभी और महंगा होने की आशंका है। बढ़ती कीमतों की वजह से ग्राहक प्याज से परहेज करने लगा है। बिक्री कम हो रही है। -नंदू सिंह, सब्जी विक्रेता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *