GST team from Indore raided premises of electronic items firm in Burhanpur

लक्ष्मी रेडियो की फर्म में छापेमारी के दौरान जीएसटी टीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के बुरहानपुर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम की फर्म पर शनिवार शाम वाणिज्य कर विभाग ने छापेमारी की। शहर की इलेक्ट्रॉनिक और जनरल स्टोर्स की फर्म लक्ष्मी रेडियो पर यह छापेमारी की गई है। शहर में स्थित लक्ष्मी रेडियो के करीब चार से पांच ठिकानों पर एक साथ शनिवार शाम अचानक इंदौर से आए अधिकारियों की टीम पहुंच गई। यहां करीब 25 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी एक साथ इन फर्मों के दस्तेवेजों की जांच करने में जुट गए। हालांकि फिलहाल वाणिज्य कर विभाग की जांच जारी है। आशंका जताई जा रही है कि जांच के बाद बड़ी कर चोरी का खुलासा होगा।

बुरहानपुर शहर के इलेक्ट्रॉनिक और जनरल स्टोर्स की फॉर्म लक्ष्मी रेडियो पर शनिवार रात करीब आठ बजे अचानक इंदौर की वाणिज्य कर विभाग की टीम पहुंची। शहर में लक्ष्मी रेडियो की करीब पांच फर्म संचालित हैं। उनमें शहर के मध्य क्षेत्र में संचालित दो इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक आइटम बेचने के शोरूम हैं। वहीं, एक शोरूम पुराने आरटीओ बैरियर के पास स्थित है। इन सभी शोरूम पर इंदौर से आई करीब 25 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम एक साथ पहुंची। वाणिज्य कर विभाग के इन कर्मचारियों ने सबसे पहले शोरूम में मौजूद लोगों के मोबाइल जप्त किए। उसके बाद उन्होंने तुरंत फर्म के दस्तावेजों और कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में रिकॉर्ड डाटा को खंगालना शुरू कर दिया।

वहीं, वाणिज्य कर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर इंदौर से आए किसी भी कर्मचारी या अधिकारी ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया। वहीं, फर्म लक्ष्मी रेडियो के संचालक और कर्मचारी भी फिलहाल मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। हालांकि फिलहाल इंदौर से आए वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर और उनकी टीम की यह कार्रवाई जारी है। उसके बाद ही मालूम चल सकेगा कि फर्म के द्वारा जीएसटी कर की चोरी की जा रही थी या नहीं। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर शहर के दूसरे व्यापारियों में फिलहाल घबराहट देखने को मिल रही है। वहीं, सूत्रों के अनुसार, एक बड़ी कर चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *