GRP constable Rishi died in road accident who resident of Mainpuri

Mainpuri News: क्षतिग्रस्त कार एवं आरक्षी ऋषि नागर की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी जीआरपी में तैनात आरक्षी ऋषि की सड़क हादसे में मौत हो गई। खबर मिलने के बाद घर में मातम का माहौल है। पत्नी व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार की रात ऋषि कार से आगरा जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया। परिजन शव लेने के लिए आगरा गए हुए हैं।

आरक्षी ऋषि नागर मूल रूप से किशनी थाना क्षेत्र के कुसमरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत नगला भूपति गांव के रहने वाले थे। वर्ष 2012 में उनका चयन पुलिस सेवा में आरक्षी के पद पर हुआ था। वर्तमान में उसकी तैनाती जीआरपी आगरा में थी। आरक्षी के स्वर्गीय पिता रमेश नागर भी पुलिस सेवा में रहे थे। करीब आठ साल पहले ऋषि की शादी कल्पना के साथ हुई थी। 

यह भी पढ़ेंः- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: मथुरा से लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, हरिद्वार के लिए दो दिन नहीं मिलेंगी बसें

ऋषि और कल्पना से तीन बच्चे हैं। एक सात साल की आराधना, चार साल की सानवी और दो माह का बेटा देव है। शुक्रवार की रात को ऋषि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से आगरा जा रहे थे। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 12.8 किमी पर किसी वाहन ने कार में टक्कर मार दी। 

यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: सीने में तमंचा तानकर महिला से छेड़छाड़, सोते समय घर में घुसा आरोपी; बच्चे चीखे तो भाग गया

हादसे में गंभीर रूप से घायल ऋषि ने उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। मुख्य आरक्षी की मौत की खबर जैसे ही गांव नगला भूपति पहुंची तो परिजन में चीख पुकार मच गई। परिजन शव लेने के लिए आगरा के लिए रवाना हो गए। ऋषि की मौत की असमय मौत के बाद पत्नी व अन्य का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *