
करंट लगने से युवक की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के सहसवान कस्बे में हाईटेंशन विद्युत लाइन से सरिया छू जाने से एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। युवक मकान निर्माण के लिए सरिया लेने आया था।
मोहल्ला शहबाजपुर निवासी शाहरुख (31) बृहस्पतिवार सुबह अपने पड़ोसी फिरोज के साथ मकान निर्माण के लिए स्कूटी से कछला चौराहे पर सरिया लेने गया था। उसने अली बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से सरिया खरीदी। सरिया शाहरुख पकड़ा था।
हाईटेंशन लाइन से छू गई थी सरिया
दुकान के बाहर निकलकर उसने स्कूटी पर बैठने के लिए सरिया जमीन पर खड़ी कर ली। सरिया का ऊपरी सिरा हाईटेंशन लाइन से छू गया। तेज करंट लगने से शाहरुख जमीन पर गिर पड़ा और बुरी तरह झुलस गया। स्कूटी सवार बाल-बाल बचा।
ये भी पढ़ें- Bareilly: ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, चार बच्चे गंभीर घायल, डीएम-एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल
दुकानदार ई-रिक्शा से शाहरुख को डॉक्टर के यहां ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर परिवार वाले पहुंच गए और शव घर ले गए। बाद में कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। देर शाम शव दफना दिया गया।