
unnao murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में खेत में गंदा पानी डालने और गंदगी फेंकने के मामले में हुए विवाद की खुन्नस में पड़ोसी और उसके बेटे ने किसान को अपने घर में खींच लिया और बंधक बनाकर पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव घर के बाहर फेंक दिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर चार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट की गई है। दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आसीवन थानाक्षेत्र गांव कूरेमऊ के मजरा लोचन खेड़ा निवासी शिवराज लोधी (42) का गांव के ही मटरू लोधी से पिछले साल होली पर शिवराज ने बटाई पर लिए गए खेत में गंदा पानी और गंदगी फेंकने का विरोध किया था। इसपर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी और पुलिस ने शिवराज की तहरीर पर मटरू व अन्य का शांतिभंग में चालान किया था। इसी खुन्नस में मटरू लगातार उसे धमकी दे रहा था।