young man consumed poison at Kadar Chowk police station gate in Budaun

अस्पताल में भर्ती पीड़ित युवक, पास बैठी परिवार के महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायू में पुलिस और अपने भाई की हरकत से परेशान युवक ने शुक्रवार कादरचौक थाने के गेट पर पहुंचकर जहर खा लिया। उसे देखकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी और होमगार्ड दौड़ पड़े। तब तक युवक थाना परिसर में आकर गिर पड़ा। पुलिस कर्मी उसे उठाकर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

युवक विजय कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर का रहने वाला है। उसका कहना है कि करीब आठ माह पहले उसका बड़ा भाई अजय गाजियाबाद से लड़की को ले गया था। उसके खिलाफ गाजियाबाद के खोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज है। तब से अजय तो नहीं पकड़ा गया है लेकिन गाजियाबाद पुलिस उसके परिवार को परेशान कर रही है। 

ये भी पढ़ें- UP News: त्योहारी सीजन में खर्चे बढ़े, चाइनीज एप से लोन लेकर फंस रहे लोग; आप न करें ये गलती

बृहस्पतिवार रात गाजियाबाद पुलिस उसके घर पर आई थी। पुलिस ने अजय का पता बताने को कहा था। इस पर विजय ने पुलिस के सामने ही अजय से मोबाइल पर कॉल करके बात की। उससे कहा था कि वह लड़की को लाकर दे दे। लगातार उसके घर पर पुलिस आ रही है। इसमें उसकी काफी बदनामी हो रही है। वह बदनामी को सहन नहीं कर पा रहा है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें