
पीएम मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चित्रकूट जिले में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में पहली बार आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा व व्यवस्था में किसी तरह की खामी न रहे इसके लिए गुरुवार को दो बार सेना के दो हेलीकाप्टर से हेलीपैड पर अभ्यास व आसपास के इलाके का दूरबीन से निरीक्षण किया।
पीएम के काफिले वाली कारों ने हेलीपैड से लेकर जानकीकुंड अस्पताल के विभिन्न प्रकल्प, रघुवीर मंदिर व तुलसी पीठ तक का जायजा लिया। इस दौरान आरोग्यधाम व पुराने बस स्टैंड से मार्ग को बंद कर दिया गया था। आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री धर्मनगरी में लगभग ढाई घंटे के दौरे पर रहेंगे।
चित्रकूट (मध्य प्रदेश) में चुनाव आचार संहिता के चलते यह दौरा पूरी तरह से गैर राजनैतिक बताया गया है। गुरुवार को पीएमओ कार्यालय की टीम व एसपीजी के नेतृत्व में तीसरी बार सुरक्षा व्यवस्था व रूट मार्च किया गया। ड्रोन कैमरे से भी आसपास के इलाके में संदिग्धों की तलाश की गई।