
आरोपी शैतान निनामा, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उज्जैन में एक ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को लोकायुक्त ने 20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। वह पॉलीहाउस में उच्च कोटि की सब्जियां उगाने पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि किसान के खाते में डालने के एवज में राशि का 15% रिश्वत के रूप में मांग रहा था। किसान ने रिश्वत की राशि मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त को की थी।
पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि 23 अक्टूबर 2023 को राहुल पिता ईश्वरलाल पाटीदार निवासी ग्राम मलोड़ा तहसील बड़नगर द्वारा शिकायत की गई थी कि पाली हाउस में उच्च कोटी की सब्जी उगाने पर मिलने वाली सब्सिडी पास करने के लिए ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी शैतान सिंह निनामा द्वारा 15 प्रतिशत राशि की रिश्वत स्वरूप मांग की जा रही है। इस पर शिकायत की जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान को दी गई। सत्यापन पर स्पष्ट हुआ कि निनामा द्वारा राहुल पाटीदार एवं उनके रिश्ते के भाई परमानंद पाटीदार से कुल 4,20,000/- की सब्सिडी उनके खाते में डालने के लिये 15 प्रतिशत के मान से 63,000 रुपये रिश्वत मांगी जा रही है। राहुल पाटीदार ने जब शैतानसिंह निनामा से अनुरोध किया तो रिश्वत की राशि 50,000 देना तय हुआ। इसमें से 20,000 की राशि आज 26 अक्टूबर को एवं शेष 30,000 रुपये की राशि खाते में सब्सिडी ट्रांसफर होने के उपरांत दिया जाना तय हुआ।
आज रिश्वत लेने के लिए शैतान सिंह निनामा ने आवेदक को उपसंचालक उद्यानिकी पीएस कनेल के कार्यालय बुलाया। कनेल से भी आवेदक की चर्चा कराई जिन्होंने आवेदक को कहा कि आपका काम 2-3 दिन में हो जाएगा। उन्होंने आवेदक राहुल पाटीदार को निनामा से मिलने को कहा। निनामा ने आवेदक को कोठी पैलेस चौराहा ( लोकायुक्त कार्यालय के सामने ) बुलाया एवं उनसे राशि हाथ में लेकर एक टिन के बिस्किट के खाली डिब्बे में रख लिए। इशारा पाते ही लोकायुक्त की टीम ने आरोपी शैतान सिंह निनामा को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मामले में लोकायुक्त टीम कार्रवाई कर रही है।