Udbhav Utsav Worship of Mother Bhavani with dance music foreign artists gave spectacular presentation in Gwali

कलाकारों ने धमाकेदार प्रस्तुति से जीता दर्शकों का दिल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उद्भव कल्चरल एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्वालियर के तत्वावधान में सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल एवं एलआईसी के सहयोग से आयोजित किए जा रहे 18वें चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत समारोह उद्भव उत्सव 2023 के दूसरे दिन शुक्रवार को सिंधिया कन्या विद्यालय के सभागार में क्लासिकल, सेमी क्लासिकल और फोक डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन तीनों श्रेणी में स्कूल और ओपन श्रेणी में प्रतिस्पर्धा हुई। जहां भारत के सभी 22 दलों के कलाकारों ने सामूहिक रूप से अपनी प्रस्तुति देकर भारतीय संस्कृति और सभ्यता के दर्शन कराएं।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सचिव दीपक तोमर ने अतिथियों का स्वागत किया। इससे पूर्व निर्णायक मंडल के सदस्यों ने सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन यशस्वी शर्मा, शिवानी सिंह व निधि परिहार ने किया। इस मौके पर ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. आदित्य सिंह भदौरिया, सिंधिया कन्या विद्यालय की कोरियोग्राफर कविता पिल्लई, प्रवीण शर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह कुशवाह, आलोक द्विवेदी, राजेंद्र मुदगल, संतोष वशिष्ठ, अमर सिंह परिहार, जगदीश गुप्ता, साहिद खान, शरद यादव, मिताली तोमर एवं अक्षत तोमर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

नृत्य, संगीत से भवानी की आराधना 

श्रीमाता निर्मला देवी नृत्य झंकार औरंगाबाद के कलाकारों ने दुर्गा रानी, दुर्गा भवानी…गीत के माध्यम से मां भवानी की आराधना से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। प्रस्तुति के दौरान कलाकारों का डांस और एक्सप्रेशंस दोनों ही कमाल के थे।

विदेशियों ने मचाया धमाल 

एक तरफ भारतीय दल के कलाकार लोक नृत्य और पंजाबी व राजस्थानी गीत, संगीत पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे तो वहीं बीच-बीच में विदेशी कलाकार भी फ्यूजन का तड़का लगा रहे थे। किर्गिजस्तान की डांसर आईडा ने एकल नृत्य से सभी को मंत्रगुग्ध कर दिया तो एस्टोनिया के कलाकारों ने ग्रुप डांस से लोगों को झूमने पर मजबूर किया।

ये रहे निर्णायक 

प्रतियोगिता में श्रीधरन नायक, देव स्मिता ठाकुर एवं स्वाति सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे। उन्होंने विजयी प्रतियोगियों की घोषणा की।

ये रहे विजेता

क्लासिकल स्कूल श्रेणी में डीपीएस स्कूल गुड़गांव, विद्यादेवी जिंदल स्कूल हिसार और क्वींस कॉलेज इंदौर।

फोक स्कूल श्रेणी 

काव्या इंटरनेशनल स्कूल, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल ग्वालियर, डेली कॉलेज इंदौर और द शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल इंदौर।

सेमी क्लासिकल स्कूल 

भारतीयम विद्या निकेतन ग्वालियर, डीपीएस स्कूल गुड़गांव, विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार और डेली कॉलेज इंदौर।

क्लासिकल ओपन 

श्रीमाता निर्मला देवी नृत्य झंकार औरंगाबाद और गंर्धव एकेडमी इंदौर।

सेमी क्लासिकल ओपन

माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साइंस ग्वालियर, शिखा नृत्य संस्थान ग्वालियर, नुपूर सांस्कृतिक संस्थान कोटा, वल्लभ नृत्य संस्थान इंदौर, फॉक ओपन गंर्धव एकेडमी इंदौर और अल्वी डांस एकेडमी ग्वालियर

उद्भव उत्सव के तीसरे दिन 28 अक्तूबर शनिवार को प्रातः नौ बजे से सिंधिया कन्या विद्यालय के सभागार में सोलो डांस प्रतियोगिता होगी। दोपहर डेढ़ बजे से इंस्ट्रूमेंटल की प्रस्तुति होगी। जबकि शाम पांच बजे से आदित्यपुरम स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में भारतीय दलों का फाइनल होगा। विदेशी टीमें भी अपनी प्रस्तुति देंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें