MP Election 2023: Home Minister Shah will come to Ujjain on October 29, will address the general meeting

अमित शाह
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जोश लाने के लिए देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं, जहां वे 28 अक्तूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा और भोपाल विधानसभा में पहुंचेंगे। तो वहीं, 29 अक्तूबर को रीवा, शहडोल, खजुराहो के बाद धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचेंगे। जहां, पर बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद एक आमसभा को संबोधित करेंगे और संभागीय नेताओं के साथ संवाद और बैठक भी करेंगे। इसके साथ ही 30 अक्तूबर को गृहमंत्री अमित शाह इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग की विधानसभाओं में भी पहुंचेंगे। 

गृहमंत्री अमित शाह के उज्जैन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह तीन दिनों में मध्यप्रदेश की 230 विधानसभाओं के कार्यकर्ता और पदाधिकारी से बात करने मध्यप्रदेश आ रहे हैं। उनके इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। गृहमंत्री अमित शाह पहले 28 अक्तूबर 2023 को उज्जैन आने वाले थे, लेकिन अब वे 29 अक्तूबर 2023 को उज्जैन आएंगे। उज्जैन में वे शाम पांच से 5:30 के बीच विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेंगे और उसके बाद टावर चौक पर उज्जैन उत्तर विधानसभा और उज्जैन दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए एक विशाल आमसभा को संबोधित भी करेंगे।

सक्सेना ने बताया कि पूर्व में उज्जैन उत्तर और उज्जैन दक्षिण दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो आयोजित करने की जानकारी आई थी, लेकिन अब रोड शो की बजाय टावर चौक पर आमसभा आयोजित की जा रही है। आमसभा के बाद गृहमंत्री अमित शाह उज्जैन में रहकर ही यहां उज्जैन संभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और स्थानीय नेताओं के साथ संवाद भी करेंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें