
उषा ठाकुर के पास है रिवाल्वर
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर जिले के भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन के साथ अपनी चल अचल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है। कोई गाडि़यों का शौकिन है तो किसी को सोना-चांदी पंसद है। उम्मीदवारों में सबसे बड़े कर्जदार मधु वर्मा है। उन पर 70 लाख की देनदारी है।
पिछले चुनाव में सबसे बड़े कर्जदार राऊ के कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी थे। उन पर 10 करोड़ की देनदारी थी, लेकिन इस साल सिर्फ 10 लाख रुपये का लोन है। तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी के पास करीब 1 किलो सोना है, जिनकी कीमत 42 लाख रुपये है। उनकी कुल संपति्त दो करोड़ की है।
इंदौर में सबसे ज्यादा धनवान उम्मीदवार पांच नंबर विधायक सत्यनारायण पटेल है। उनके पास 73 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 67 करोड़ रुपये की जमीन जायदाद और गहने है, जबकि बैंक, शेयर और देनदारी 6 करोड़ रुपये की है। पांच साल में पटेल की संपति्त घटी है। पहले उनके पास कुल 76 करोड़ की संपति्त थी। उन्होंने शेयर में भी 38 लाख निवेश कर रखे है। बैंक में 1.77 करोड़ रुपये जमा है।
ठाकुर के पास रिवाल्वर
महू की भाजपा उम्मीदवार उषा ठाकुर के पास 60 हजार रुपये कीमत की रिवाल्वर है, लेकिन जमीन जायदाद नहीं है। उनके पास कुल संपति्त 59 लाख रुपये की है। पांच साल पहले उनकी संपत्ति सात लाख रुपये थी। महू के कांग्रेस प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला की जमीन जायदाद की कीमत 5 करोड़ रुपये है। उनके बैंक खाते में 89 लाख रुपये जमा है,जबकि 31 लाख रुपये कीमत का आधा किलो सोना और एक किलो चांदी है। दो नंबर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे के पास पौने दो करोड़ रुपये की संपत्ति है। उसमें एक करोड़ 14 लाख का एक कमर्शियल प्लाॅट है, जबकि 20 लाख रुपये का खेत है। उन पर सात आपराधिक केस भी दर्ज है।