
कमलनाथ ने शिवराज को फिर घेरा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने मनरेगा के तहत मजदूरों को मजदूरी न मिलने का मामला उठाया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मध्यप्रदेश में करीब 10 हफ्ते से मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को उनकी मजदूरी नहीं मिली है। त्योहार के मौसम में मजदूरों के साथ इस तरह का व्यवहार अमानवीय है। मैं शिवराज जी से जानना चाहता हूं कि उनकी सरकार लगातार कर्ज लेती रही है और आचार संहिता के दौरान भी कर्ज लेने की तैयारी चल रही है। जब लाखों मनरेगा श्रमिकों को उनकी मजदूरी नहीं दी जा सकती तो आखिर यह कर्ज किस चीज के लिए लिया जा रहा है। शिवराज जी गरीबों के मुंह से निवाला छीनने से बड़ा पाप और कुछ नहीं है। मैं माननीय निर्वाचन आयोग से भी आग्रह करता हूं कि आचार संहिता के बावजूद श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान किया जाए, यह उनका अधिकार है।
सोशल मीडिया वॉर
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सोशल मीडिया पोस्ट कर भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। जवाब में बीजेपी भी कांग्रेस और कमलनाथ पर हमला बोल रही है। इससे पहले भी कमलनाथ कई मुद्दे एक्स पर पोस्ट कर उठा चुके हैं। जिन पर बीजेपी और शिवराज सिंह दोनों ने पटल जवाब भी दिया है।