MP Election: Shobha Ojha said- BJP leaders dreaming of becoming CM will be in trouble

शोभा ओझा ने भाजपा पर निशाना साधा।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है। चारों ओर सिर फुटव्वल की राजनीति नजर आ रही है। स्थिति ऐसी है कि मुख्यमंत्री बनने के लिए इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय, तोमरजी, प्रहलादजी और भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता और मंत्री अभी से सपने देखने लगे हैं, जो कि इस बार मुंह की खाएंगे, क्योंकि जनता मन बना चुकी है और लोकतंत्र में जनता सबसे ताकतवर होती है। 

यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष और उज्जैन जिला प्रभारी शोभा ओझा ने अमर उजाला से कही। उज्जैन उत्तर की कांग्रेस प्रत्याशी माया राजेश त्रिवेदी के नामांकन जुलूस में शामिल होने पहुंची। मध्यप्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष और उज्जैन जिला प्रभारी शोभा ओझा ने कहा कि भ्रष्टराज का अंत 17 नवंबर 2023 को होने वाला है। इससे हर वर्ग खुश है, क्योंकि अब मध्यप्रदेश का भविष्य बदलने वाला है। आपने बताया कि किसान इसलिए खुश हैं क्योंकि उन्हें अपनी उपज का सही दाम मिल पाएगा और सड़कों पर इस उपज को फेंकना नहीं पड़ेगा। नवयुवक इसलिए खुश हैं क्योंकि अब उन्हें बेरोजगार नहीं रहना पड़ेगा, महिलाएं इसलिए खुश हैं क्योंकि बढ़ती महंगाई से उन्हें राहत मिलेगी और शिक्षा के नाम पर अब कोई घोटाला नहीं होगा और तो और बाबा महाकाल भी इसलिए खुश हैं कि उन्हें भ्रष्टाचारियों से मुक्ति मिलेगी।  आपने कहा कि इस बार जनता पूरी ताकत के साथ कांग्रेस को जीताएगी और हमे 150 से अधिक सीट मिलेगी। हमें जनता का इतना अधिक आशीर्वाद मिलेगा कि अब कोई भी 35 से 50 करोड़ देकर किसी को खरीद नहीं पाएगा।

बड़नगर मे राजेन्द्र सोलंकी के निर्दलीय लड़ने पर कहां उन्हें जल्द ही मना लेंगे

बड़नगर विधानसभा से पहले कांग्रेस पार्टी ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन वर्तमान विधायक मुरली मोरवाल के विरोध के बाद पार्टी के आलाकमान ने अपना फैसला बदला और इस सीट से फिर मुरली मोरवाल को अपना उम्मीदवार बना दिया। जिससे राजेंद्रसिंह सोलंकी नाराज हो गए और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। शोभा ओझा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी डैमेज कंट्रोल करने में लगी हुई है। हम जल्द ही राजेंद्रसिंह सोलंकी को मना लेंगे और वह मुरली मोरवाल का साथ देते नजर आएंगे। आपने बताया कि टिकट वितरण में कुछ सही गलत नहीं होता है सिर्फ कुछ फैक्टर काम करते हैं जिसके आधार पर टिकट वितरण किया जाता है आपने यह भी बताया कि इस बार सभी लोग एकजुट होकर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करेंगे। भाजपा के गुंडाराज को खत्म करेंगे और प्रदेश के भविष्य को बचाएंगे।

कार्यकर्ता हमारे सच्चे प्रचारक

कांग्रेस कार्यकर्ता जो कि घर-घर जाकर हमारी योजनाओं का प्रचार करते हैं वोट मांगते हैं सही मायने में वही हमारे सच्चे प्रचारक हैं, लेकिन फिर भी आने वाले दिनों में केंद्रीय नेता व सोनिया गांधीजी, राहुल गांधीजी उज्जैन आएंगे जिनके कार्यक्रम जल्द तय होंगे। 

उज्जैन से निलेश नागर की रिपोर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें