MP Election FIR against Kuldeep Sikarwar who became BSP candidate after not getting ticket

कुलदीप सिकरवार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरैना में सुमावली विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप सिंह सिकरवार का पार्टी ने टिकट बदलकर विधायक अजब सिंह कुशवाह को दे दिया। इससे नाराज होकर कुलदीप और उनके समर्थकों ने आमपुरा में कुलदीप के घर के सामने विरोध जताते हुए कांग्रेस, दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया।

बता दें कि इस पर पुलिस ने पुतला दहन को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप सिकरवार सहित उसके आधा सैकड़ा समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस के आलाकमान ने सुमावली में अपना प्रत्याशी बदला, जिसमें पूर्व प्रत्याशी कुलदीप सिकरवार की जगह पर सुमावली से विधायक अजब सिंह कुशवाह को टिकट दिया गया। इससे नाराज होकर कुलदीप सिकरवार के निवास पर एक सैंकड़ा के करीब समर्थक जमा हो गए। इसे बाद आमपुरा कुलदीप के निवास के सामने ही कांग्रेस, दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला और झंडे जलाकर विरोध  प्रदर्शन किया।

इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि शुक्रवार को बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिकरवार एवं उनके सैकड़ों समर्थकों द्वारा आमपुरा स्थित अपने घर पर भीड़ एकत्रित कर आचार संहिता का उल्लंघन किया एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया। इस पर बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिकरवार सहित सोनू सिकरवार, विशन सिंह तोमर, अशोक भदौरिया, रानू सिकरवार, धीरू परमार, ओपे सिकरवार, आकाश सिकरवार, दीपेश ठाकुर, रमेश सिकरवार, राहुल परमार, महेंद्र सिकरवार, रूबी सिकरवार, विकास तोमर और शेरा सिंह सहित 60 से 70 अन्य समर्थकों के खिलाफ धारा-188 के तहत मामला दर्ज किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *